महिला मोर्चा ने पीपरखार में चलाया जल संवर्धन अभियान , भाजपा प्रवेश के बाद सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम में शामिल हुए अभिषेक शुक्ला
गुण्डरदेही । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए भाजपा महिला मोर्चा खेरथा मण्डल द्वारा ग्राम पीपारखार में जल संवर्धन अभियान चलाकर ग्रामीणों को जल संचय कर वाटर लेबर को संतुलित करने के विषय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला साहू, मण्डल उपाध्यक्ष माया चन्द्राकर ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जल का संचय अत्यंत आवश्य है। बरसात के दिनों में यदि हम अपने आंगन व छत के पानी को रैन वाटर हार्वेस्टर के माध्यम से जल स्त्रोत में संचय करते हैं तो गर्मी के मौसम में पानी का स्तर संतुलित किया जा सकता है। अब गली मुहल्ले में सीमेंटीकरण हो जाने से घरों से निकलने वाला पानी बेकार ही नाला में बह जाता है। इसी तरह अपने खेत खलिहानों में भी जल संचय की व्यवस्था करें तो हम ग्रीष्मकाल में जलस्तर संतुलित कर सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला ने कहा कि वे भाजपा में आने के बाद से स्वयं को यहां नया महसुस नहीं कर रहे हैं सभी से पूर्व परिचित हैं अब नए उत्साह के साथ आपलोगों के साथ हूं हम सभी मिलकर पार्टी को बूथ स्तर में और अधिक मजबूत करेंगे भाजपा की हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद की विचारधारा से लोगो को जोड़ेंगे।तथा इस बार प्रदेश में जनता एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से भाजपा की सरकार फिर से बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोंच का परिणाम है कि हम करोना महामारी के बाद भी विश्व में विकसित देश के रूप में उभर कर आए हैं उन्होने देश के प्रत्येक नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व उठाया और कोविड टीका को मुफ्त में पहुंचाने का कार्य किया। इस अवसर पर प्रदेश मछुवारा प्रकोष्ठ सहसंयोजक शिवकुमार धरमगुड़े, मण्डल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल, जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला निरंजन साहू, सुरेश केशरवानी , हेमलाल देशलहरे, देवेंद्र जोशी सरपंच मीना रंगारी, मंत्री भुनेश्वरी ठाकुर, बिन्देश्वरी सिन्हा, शिवकुमारी, तुलसी बाई, भुनेश्वरी, कौशल्यिा, मोहनी सार्वा, राजेश्वरी ठाकुर, रेनू, नेमिन साहू, पदमनी माहला, श्याम बाई साहू, मनीष बैसाखिन, नेमिन रावटे, पार्वती बाई, ईश्वरी बाई, बिन्दु बाई श्रीवास उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.