संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
*छुईखदान क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन*
*हिंदू धर्म को मानने वाले परिवारों को अंधभक्ति का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने वालों के विरोध में सर्व हिंदू समाज आक्रोश*
*नए जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई*
*छुईखदान:-* सर्व हिंदू समाज के बैनर तले छुईखदान नगर में ईसाई मिशनरियों को रोकने के लिए उनके विरोध में हिंदू समाज द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया हिंदू समाज का सीधा विरोध है कि हमारे हिंदू धर्म को मानने वाले भोले भाले एवं बीमार परिवारों को अंधभक्ति एवं प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने विवश किया जा रहा है
जिसके विरोध में हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हैं आज छुईखदान के सभी हिंदू समाज से जुड़े लोगों की प्रतिक्रिया भी यही रही की इन मिशनरियों को रोका जाए इन्हें और पनपने न दिया जाए यह हिंदू समाज को अंदर ही अंदर खोखला करने की साजिश है भोले भाले अशिक्षित एवं बीमारी से ग्रसित लोगों को अपने झांसे में लाकर इन्हें धर्मांतरण कराने की कोशिश इन मिशनरियों द्वारा किया जा रहा है नगर में एक पंपलेट वायरल हो रहा है जो आने वाले 2 अक्टूबर को बड़ा आयोजन करने की कोशिश कर रहे हैं
जिसके विरोध में सर्व हिंदू समाज मे आज आक्रोश देखा गया प्रशासन को सीधा-सीधा चेतावनी दिया गया है कि इसे नहीं रोका गया तो भविष्य में बड़ी उग्र आंदोलन होने की आशंका जताई जा रही है मुख्य रूप से ज्ञापन देने पूर्व विधायक कोमल जंघेल प्रेमनारायण चंद्राकर प्रदीप श्रीवास्तव भावेश कोचर आशीष जैन नवनीत जैन किशन सिलोटिया विक्रांत चंद्राकर कमलेश साहू विशाल मारुतकर शोएब रजा महावीर जैन विश्वनाथ चंद्राकर अर्जुन महोबिया देवेंद्र सिंह ठाकुर राजकुमार जंघेल पाल यीशु पाल घना देवांगन दाऊ राम कुंभकार दीपक कुंभकार होरी लाल कुंभकार अभिषेक जैन गिरीश महोबिया कान्हा महोबिया एवं सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.