सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय जैन(जैन हार्डवेयर,बालोद )के होनहार पुत्र नीतीश जैन ने NEET(मेडिकल एंट्रेंस)Exam में 720 अंको में 603 अंक प्राप्त कर नगर एवं परिवार का गौरव बढ़ाया है। शुरू से ही मेधावी रहे नीतीश ने हाई स्कूल,हायर सेकंडरी मे 90% से अधिक अंक लेकर नगर को गौरवान्वित किया था हाल ही में देशभर में हुए नीट परीक्षा में जिसमें नीतीश जैन ने 603 अंक प्राप्त कर बालोद जिला को गौरवान्वित किया।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार जिसमे दादी श्रीमती पारस देवी जैन , बड़े पापा अनिल जैन ,बड़ी मम्मी गुलाब जैन ,पापा संजय जैन, मम्मी कंचन जैन व भाई बहनों को श्रेय देते हैं। इस सफलता के लिए सभी प्रतिष्ठित लोगों ने बधाई दी जिसमें यशवंत जैन, डॉ .प्रदीप जैन,कृष्ण कांत पवार ,पवन साहू,लीला शर्मा, कमलेश सोनी पार्षद , अभय जैन,नरेंद्र सोनवानी ,कमल पनपालिया शेखर वर्मा एवं समाज प्रमुखों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.