सी एन आई न्यूज सिवनी से जयकुमार डेहरिया की रिपोर्ट
दिनांक 09 अक्टूबर 2022 को बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई सिवनी के तत्वावधान
में
बामसेफ, डी एस 4,बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक
मान्यवर कांशीराम साहब जी
के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार संगोष्ठीआयोजित की गई जिसमें
मुख्य अतिथि मा.इंजी. महेन्द्र ( जिला प्रभारी बसपा सिवनी)
विशेष अतिथि मा.बी एल कुमरे (वरिष्ठ बसपा नेता), मा. दिलीप सिसोदिया (जिला उपाध्यक्ष), मा. मुन्ना चौधरी (जिला महासचिव), मा. प्रेमचंद साहू ( जिला संगठन मंत्री), मा.रामभवन डहेरिया (जिला कोषाध्यक्ष) मा. मनोहर डहेरिया (जिला बी वी एफ संयोजक), मा. किरण मरकाम (पूर्व जनपद सदस्य बरघाट),
मा. गुमानसिंह उईके (पूर्व प्रत्याशी लखनादौन),
मंच संचालन मा. कैलाश डेहरिया , (विधानसभा प्रभारी केवलारी)द्वारा किया गया तथा कार्यक्रमअध्यक्षता
मा.लालसिंह नंदोरे ( जिला अध्यक्ष सिवनी) द्वारा की गई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रवि मेश्राम(विधानसभा प्रभारी सिवनी), सतीश यादव(वि. स. अध्यक्ष), शैलेन्द्र कोसरे(वि. स. अध्यक्ष), बाबूलाल सिंगोरे(वि. स. अध्यक्ष),जयकुमार डहेरिया(महासचिव),बबलू बंदेवार (कोषाध्यक्ष),एड. नरेन्द्र अहिरवार(कोषाध्यक्ष),तौफीक क़ादरी, राजेश अहिरवार, रामकृष्ण ठाकुर,बलपान ठाकुर, लोकेश साहू, राहुल चौधरीआदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.