वैष्णव हॉस्पिटल मे 100 से अधिक मरीजों का हुआ निःशुल्क सोनोग्राफी
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल:- जिले के नगर पंचायत भटगांव में संचालित ए डी वैष्णव स्मृति चिकित्सालय मे निशुल्क दिनांक 11 अक्टूबर क़ो प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क सोनोग्राफी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 100 से अधिक मरीजों ने निशुल्क सोनोग्राफी करवाये एवं जटिल से जटिल बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श भी लिये. वही अब हॉस्पिटल में बच्चेदानी निकालने का ऑपरेशन, सामान्य व जटिल प्रसव, ऑपरेशन द्वारा प्रसव, नसबंदी का ऑपरेशन, चिकित्सा गर्भपात, बाँझपन व निः संतान का इलाज, प्रसव पूर्व जांच अधिक माहवारी का इलाज ब्रेस्ट में गांठ का इलाज किया जा रहा है डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव एमबीबीएस, डीजीओ,सोनोलोजिस्ट –स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि अब हमारे हमारे भटगांव सहित क्षेत्र के लोगों के लिये सुविधा हो गया है की हॉस्पिटल मे जटिल से जटिल बीमारियों का ईलाज मेरे और मेरे टीम द्वारा किया जा रहा है जिससे कम फीस मे अच्छे उपचार व ओपरेशन हो रहा है वहीं हॉस्पिटल के एम डी ने डॉ. तुलेश्वर वैष्णव ने बताया कि मरीजों क़ो अब कहीं भी बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब सभी ईलाज हमारे हॉस्पिटल मे होने जा रहा है और भविष्य मे भी अपने क्षेत्र के मरीजों के लिये हर संभव प्रयास करेंगे कि अन्य गंभीर बीमारियों का ईलाज भी सम्भव हो सके. शिविर मे डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव के साथ उनके पूरी टीम व स्टॉफ उपस्थित रहे उपर्युक्त सभी बीमारियों के ईलाज के लिये ए. डी. वैष्णव स्मृति चिकित्सालय, सलोनीकला रोड भटगांव, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ 9754087092, 7879981931 मे संपर्क कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.