लापरवाही बरतने वाले 6 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी, तीन सचिव एवं एक रोजगार सहायक की रोकी गई वेतन वृध्दि
सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
12, 2022
सिवनी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियांवयन को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा सतत रूप से अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही साथ शिविरों का औचक निरीक्षण कर मैदानीस्तर स्तर पर अभियान के क्रियांवयन की वस्तुस्थिति का अवलोकन किया जा रहा है। अभियान के दौरान लापरवाही पाए जाने को लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा तहसीलदार कुरई श्री नितिन गौड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई, तहसीलदार सिवनी श्री पियुष दुबे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी को उनके क्षेत्र में शतप्रतिशत सर्वे न होने के साथ ही साथ अन्य अनियमित्ता पाए जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन श्री अखिल सहाय श्रीवास्तव तथा सीएमओ छपारा श्याम गोपाल भारती द्वारा प्राप्त आवेदनों को ऑनलाईन फीडिंग न करने की लापरवाही पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा मैदानीस्तर पर सर्वे कार्यों पर लापरवाही बरतने पर कुरई जनपद के ग्राम पंचायत सारसडोल एवं सिल्लौर के सचिवों की एक-एक वेतन वृध्दि तथा छपारा के अंजनिया के सचिव एवं रोजगार सहायक एक-एक माह का वेतन रोकने के आदेश किए हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.