Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, October 7, 2022

झिलमिली चौरई से लखनादौन जा रहे बाइक सवार उपाध्याय दंपत्ति को वाहन ने मारी टक्कर, मढहिला की मौत एक घायल 200 मीटर दूर परखच्चे हालत में मिली बाइक

 सिवनी

  झिलमिली चौरई से लखनादौन जा रहे बाइक सवार उपाध्याय दंपत्ति को वाहन ने मारी टक्कर, मढहिला की मौत एक घायल

200 मीटर दूर परखच्चे हालत में मिली बाइक


सी एन आई न्यूज सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

सिवनी/छपारा । छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित बंजारी माता मंदिर छपारा के मोड़ पर शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के तहसील चौरई गांव झिलमिली निवासी उपाध्याय दंपत्ति एक बाइक से लखनादौन जा रहे थे। मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्नी श्रीमती पूर्णकांता उपाध्याय (45) की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल पति को उपचारार्थ छपारा अस्पताल ले जाया गया है।


जिस अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी उसमें बाइक फस गई वह वाहन ने बाइक को 200 मीटर दूर तक घटी डाला तथा वाहन समेत वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।

दुर्घटना संभावित क्षेत्र इलाके में एक भीषण सड़क हादसा करीब शाम 5:00 बजे शुक्रवार को छपारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के बंजारी मंदिर मार्ग को जाने वाले रास्ते के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में बाइक क्रमांक एम पी 28 एम एम 4249 में सवार घनश्याम उपाध्याय जो कि चौरई थाना क्षेत्र के झिलमिली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं उनके साथ बाइक में उनकी पत्नी सवार थी जिन की मौके पर मौत हो गई। घनश्याम उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इस कदर भीषण था घटना में उनकी बाइक घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिली है।

वहीं इस घटना के बाद तत्काल थाना प्रभारी सौरभ पटेल और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां से घायल घनश्याम उपाध्याय को छपारा अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया वहीं उनकी बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है हालांकि फिलहाल टक्कर मारने वाला वाहन नहीं मिल पाया है। और यह पता नहीं चल पाया कि घनश्याम उपाध्याय और उनकी पत्नी सिवनी की ओर से लखनादौन की ओर कहां जा रही थी।

फिलहाल छपारा पुलिस इस घटना के संबंध में सभी पहलुओं की जांच में जुटी है वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले पर परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के छपारा थाना अंतर्गत घुनई घाटी और बंजारी मंदिर के आसपास जो फोर लाइन सड़क बनाई गई है जिनमें कई तरह की तकनीकी खामियां हैं जिस वजह से आए दिन इन स्थानों पर बड़े हादसे हो रहे हैं जिनसे कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad