*सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी*
आईसीसीT-20 वर्ल्ड कप-2022 का आज से शुभारंभ होने जा रहा है।
आज से राउंड-1के मुकाबले खेले जाएंगे।
सुपर -12के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे।
जिसमें पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होगा।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) (16 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है. 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक फर्स्ट राउंड के मैच खेले जाएंगे. इसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इसी दौरान सुपर-12 में पहले से जगह बना चुकी 8 टीमों के वार्म-अप मैच (Warm-Up Matches) भी खेले जाएंगे. टीम इंडिया यहां अपने दो वार्म-अप मैच खेलेगी. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा इस मैच से पहले होने वाले दोनों वार्म-अप मैच में टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलियाई पिच और परिस्थितियों से अपनी टीम को जीत दिलाकर अनुकूल बनाने की होगी. भारतीय टीम इन दोनों मैचों में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी ।
*भारत की T-20वर्ल्ड कप टीम*
रोहित शर्मा, कप्तान,, केएल राहुल, उपकप्तान,, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार,आर अश्विन, दीपक हुड्डा, यजूवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल,
मो.शमी।
श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज,रवि बिश्नोई।
क्वालीफाईंग राउंड की टीमें।
ग्रुप -ए , नीदरलैंड्, श्रीलंका,यूएई, नामीबिया
ग्रुप-बी, आयरलैंड, वेस्टइंडीज,स्कांटलैण्ड, जिम्बाब्वे।
सुपर -12की टीमें।
ग्रुप-1, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान।
ग्रुप-2, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.