पिथौरा। नगर के उभरते सितारे युवा युट्यूबर प्रशांत पाण्डेय के यूट्यूब चैनल *पिथौराग्राफी व्लोग्स* पर 50 हजार (50K) सब्सक्राइबर होने पर स्थानीय पुष्प वाटिका में सब्सक्राइबर मिलन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें नगर सहित आस-पास क्षेत्र से आये सब्सक्राइबर शामिल हुए। प्रमुख रूप से मनमीत छाबड़ा, चरनदीप आजमानी, पार्षद राजू सिन्हा, राहुल पाण्डेय, यश बंसल शामिल थे।
आज के इस डिजिटल युग में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इंटरनेट से अछूता हो। मोबाईल इंटरनेट क्रांति आने के बाद यूट्यूब ही ऐसा प्लेटफार्म है जो सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। हर मोबाइल में लगभग 60 प्रतिशत इंटरनेट डाटा सिर्फ यूट्यूब पर ही खर्च हो रहा है।
आज कल यूट्यूब पर व्लोग बनाने का चलन सबसे ज्यादा है, लोग अलग-अलग कंटेंट के साथ व्लोग बना रहे है, जो काफी पसंद भी किया जाता है, ऐसे ही पिथौरा नगर के युवा प्रशांत पाण्डेय ने 2 वर्ष पूर्व यूट्यूब पर अपना चैनल बना कर व्लोग डालना चालू किया था। आज उनके 50 हजार सब्सक्राइबर हो चुके है। उनके व्लोग में आस-पास के पर्यटन स्थल और खासकर नवरात्रि के समय डांडिया(गरबा) के वीडियो काफी प्रचलित है। एक वीडियो पर तो 1 करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा देखा गया है। बहुत जल्द ही प्रशांत पाण्डेय का नाम छत्तीसगढ़ के टॉप युट्यूबर में शामिल होने जा रहा है।
आज के समय में युट्यूबर भी बड़े फ़िल्म सितारे से कम नही है। कुछ की तो तगड़ी फैन फॉलोविंग है। वो जहाँ भी जाते है उनके फॉलोवर उन्हें घेर लेते है। बदलते समय के साथ फ़िल्म जगत के बाद अब यूट्यूब व्लोगर्स को भी फ़िल्म स्टार की तरह सम्मान मिलने लगे है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.