Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, October 2, 2022

नई सोच नई पहल के साथ युवा बाल समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज 2 अक्टूबर को रखा गया है

नई सोच नई पहल के साथ युवा बाल समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज 2 अक्टूबर को रखा गया है





छोलीवुड फिल्म अभिनेत्री अंजली सिंह रहेंगी मुख्य अतिथि,जन मानस से अपील आइए साथ मिलकर करे रक्तदान


बालोद (डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम अरजपुरी में खुशी और उमंग के साथ नई सोच नई पहल चला रहे युवा बाल गणेशोत्सव समिति ग्राम अरजपुरी  द्वारा 02  अक्टूबर 2022 को समस्त सदस्यो व समस्त ग्रामवासियों के  सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करके भगवान गनपति माँ दुर्गा स्थापना के पावन  अवसर में आप सभी सादर आमन्त्रित है जिसमे अपनी गरिमा मय उपस्थिती प्रदान करने की असीम कृपा करेंगे कहते है न की विद्या देने वाले को विद्यादाता ,अन्न देनेवाला को अन्नदाता ,ज्ञान देने वाले को ज्ञानदाता ,ठीक उसी प्रकार रक्त देने वाले को जीवनदाता तो आइए आज हम ठानते है कि रक्त दान कर किसी का भला कर सके   यह ब्लड बैंक नि:शुल्क यूनिट रक्त उपलब्ध कराकर किसी असहाय ,निर्धन,गरीब ,व्यक्तियो के जीवन बचाने के लिए सँजीवनि बूटी का काम करेगा जैसे भगवान हनुमान जी के द्वारा लक्ष्मण जी का जीवन बचाइए वैसे ही 


रक्तदाताओं के लिए एक जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने का यह एक अनूठा अवसर है युवा बाल गणेशोत्सव समिति अरजपुरी द्वारा डोनर सर्टिफिकेट दिया जाएगा । इस शिविर को सफल बनाने के लिए  छालीवुड अभिनेत्री सुश्री अंजलि सिंह चौहान भी अपनी गरिमा मय उपस्थित प्रदान करेंगी।


उन्होंने सभी जन मानस से अपील की है,आइए साथ मिलकर करे रक्तदान,दे एक जीवनदान।


पंकज जैन ने कहा की हम यह आयोजन एक पहल हेतु कर रहे है,गणपति हो या नवरात्र हम बहुत से कार्यक्रम आयोजित करते है,लेकिन यह कार्यक्रम कर हम समाज में सहयोग समर्पण और साथ की सोच को आगे लाना चाहते है जिसमे शीतल भुआर्या,प्रशांत चौहान,नंदेश्वर गोस्वामी,राजू जोशी,महेंद्र,भुवन,अशोक सोरी, दीर्जन,रूपराम,चंपालाल, केशू, रामू,चंदन,करण,नीलकंठ,ईश्वर,हीरामन,रमेश,सुखराम, जामन सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य गणों के साथ ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है ।


क्षेत्र के लोगो से अपील आप भी अपना एक कदम जीवन दान की ओर बढ़ाइए और कीजिए रक्तदान।


रक्तदान करने हेतु संपर्क सूत्र

7974717248

8959352305

9753788206

9755915025



सेंट्रल न्यूज़ इंडिया बालोद जिला ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad