बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती आदिवासी मरीज को देखने अचानक पहुंचे विधायक डॉ केके ध्रुव,आर्थिक मदद भी की...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव अपने व्यवहार व कार्यशैली से पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित विधायको में से एक हैं। एक ओर वो कभी खुद लोगो का इलाज करते नजर आते हैं तो वही दूसरी ओर कमजोर तबके के लोगो को आर्थिक सहयोग करने से भी पीछे नहीं हटते।ताजा मामला कल बिलासपुर का है।जहां मरवाही विधानसभा क्षेत्र के धरहर ग्राम के निवासी रायसिंह कंवर जो की भार्गव हास्पिटल बिलासपुर में भर्ती है और उसका ऑपरेशन होना था पर उसके पास पैसे पर्याप्त नहीं थे।इसकी जानकारी जैसे ही मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव को मिली वे रायपुर से लौटते वक्त उस मरीज से मिलने भार्गव हास्पिटल पहुंचे और तत्काल उसे आर्थिक मदद भी की और वहां उपस्थित चिकित्सको को उसके समुचित इलाज के निर्देश भी दिए।मरवाही विधायक के इस व्यवहार से मरीज के परिजन बहुत खुस थे और विधायक को धन्यवाद देते थक नही रहे थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.