सी एन आई न्यूज़ राजनांदगांव से संजू महाजन की रिपोर्ट
पैरीटोला में रामायण में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू
छुरिया ग्राम पैरीटोला में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व में जय मां दुर्गा उत्सव समिति गौरा चौक पैरीटोला के समस्त महिला समूह द्वारा एवं ग्रामवासियों के सहयोग से भूमिजा मानस परिवार गुढ़ियारी (रायपुर) का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। महिला समूह द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू एवं अन्य अतिथियों को बैच, तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने धर्म ,संस्कृति और परंपरा पर गर्व करना चाहिए। आज हम अपनी संस्कृति से धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं और पाश्चात्य संस्कृति हम पर हावी हो रही हैं।किसी के बहकावे और प्रलोभन में आकर अपने धर्म का त्याग नहीं करना चाहिए हमें अपने धर्म का प्रचार प्रसार और उनकी रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि रामचंद्र के जीवन से हमें धैर्य और मर्यादा की शिक्षा मिलती है। बेटियां अपने धर्म और मर्यादा का पालन करते हुए परिवार, गांव और देश का नाम रोशन करें। गीता साहू ने भूमिजा मानस परिवार की शानदार प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनकी मंडली को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री रविंद्र वैष्णव मंडल अध्यक्ष छुरिया, श्रीमती ललिता कंवर सभापति जिला पंचायत, घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा, मयाराम साहू उपाध्यक्ष मंडल छुरिया, मनोज साहू युवा मोर्चा महामंत्री, मुरली यादव सरपंच ,जग्गू राम चंद्रवंशी,रमेश्वर पंचारी,मोहनलाल ,गैंदलाल ,भगत, भीम बली, द्वारकादास, खेमलाल, तिलक दास, आशाराम, योगराज, नोहर, दशरथ, परदेसी, हीरामन, मनोज साहू ,महिला समूह अध्यक्ष दशमत बम्बर ,हिरन्तीन पंचारी उपाध्यक्ष ,सचिव महेश्वरी साहू, सदस्यगण मिलो बाई, कैना बाई, सुखन्तीन , बिसहीन ,आनंद बाई,रेवती, रनीता ,गैतन बाई, रमोतीन ,अमरबती, लीलाबाई, विजेता, धनेश्वरी, जैना, तारा, पुष्पा ,कुवारिया,सोनबत्ती ,हेम बती ,चित्ररेखा,अरुण ,बरमत, मनटोरा एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.