पुलिस अधीक्षक मुरैना आशुतोष बागरी जी के व्दारा इनामी फरारी बदमाशो के विरूद्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित गया था । उक्त आदेश के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक राय सिहं नरवरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिहं के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
श्रीमान के व्दारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये आज दिनांक 08.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर से 3000/-3000/- रूपये के दो इनामी आरोपियो को सिरौल तिराहा ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण थाना कोतवाली मुरैना के अपराध क्रमांक 1351/2021 धारा 306.34 ताहि मे घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिन पर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना के व्दारा आदेश क्रमांक पु.अ./मुरैना / अअवि / एडी/मुरैना / इनाम / 88/2022 दिनांक 13.06.2022 के माध्यम से आरोपीगण पर 3000/- 3000/- रूपये की ईनाम घोषित की गयी थी । गिरफ्तार सुदा आरोपगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उल्लेखनीय आपका उतपाद योगेंद्र सिंह जादौन था कोतवाली मुरैना, उपनिरी। पवन भदौरिया, उपनिरी। अपुन जादौन (सायबर), प्र. आर.547 ोलौल डबल आर. 196 अवधेश सिंह आर. 167 कुलदीप सिंह आर.612 शिवप्रताप सिंह, आर.07 रविंद्र कुमार, आर. राहुल गांधी शैलेंद्र जाट सायबर शैल मुरैना की अहं नर्क . आर.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.