पिथौरा
एक दिवसीय जिला स्तरीय साईकिल पोलो प्रिमियर लीग ( सी. पी.एल.)क्रिडा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11/10/2022 को पिथौरा में गड़बेड़ा के मैदान में किया जाएगा, जिसमें चार टीम हिस्सा ले रही हैं, 1) माँ सावित्री पैथोलॉजी लैब लिजेंड पिथौरा, 2) गुलाब चश्मा केन्द्र लिजेंड पिथौरा ,
3)राजीव गाँधी युवा मितान क्लब सेवैया कला( टेका)
4) सचिन अग्रवाल लिजेंड पिथौरा
आदि टीम इस स्पर्धा में सम्मिलित होंगे,तथा प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को आकर्षक ईनाम एवं मेडल - सील्ड से सम्मानित किया जाएगा.
इस साईकिल पोलो प्रिमियर लीग क्रिडा प्रतियोगिता को सफल आयोजन बनाने हेतु महासमुंद जिला साईकिल पोलो एशोसिएशन के सेक्रेटरी गुलाब मोहम्मद, व्यख्याता सुधीर प्रधान, व्ययाम शिक्षक राजेश साहू, व्ययाम शिक्षक योगेश सोनवानी, व्ययाम शिक्षक मकरध्वज पटेल
व्ययाम शिक्षक तुलसीराम बरिहा,
व्ययाम शिक्षक खामसिंग दिवान,केशव निषाद, गभेल सर, ललित चक्रधारी, रमेश कुमार बाघमारे, सचिन अग्रवाल, रवि गुप्ता, शिवम बेलदार, शैलेस,उमेश, केशर लाल , मनीष, अनुज, अमन, शत्यम , नंदिता, दुर्गा, लिना आदि के द्वारा सहयोग व आयोजन किया जा रहा.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.