थाना सिटी कोतवाली मुरैना पुलिस के व्दारा 5000/- रूपये का फरारी इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 05.04.2019 को फरियादिया निवासी सिन्धी कालोनी मुरैना ने आरोपी के विरुद्द अपराध क्रमांक 389/2019 का पंजीबद्द कराया था। जिस पर से आरोपी वक्त घटना से फरार चल रहा था। आरोपी की गिर. पुलिस अधीक्षक मुरैना के व्दारा 5000/- रूपये की इनाम घोषित की गयी थी ।
पुलिस अधीक्षक मुरैना आशुतोष बागरी जी के व्दारा इनामी फरारी बदमाशो के विरुद्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित गया था । उक्त आदेश के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिहं के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
निर्देशो का पालन करते हुये थाना स्तर पर एक टीम गठित कर आज दिनांक 07.10.2022 को थाने से रवाना होकर मय फोर्स के कस्वा मे भम्रण के दौराने जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी निवासी गोकुल धाम अपार्टमेन्ट जौराखुर्द मुरैना का आमपुरा तिराहा पर खड़ा होकर किसी का इन्तजार कर रहा है, बाद मय फोर्स के बताये होकर मुखबिर के बताये स्थान आमपुरा तिराहापर पहुँचा जहाँ पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वहाँ से भागने लगा, जिसे फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निवासी गोकुल धाम अपार्टमेन्ट जौराखुर्द मुरैना का होना बताया आरोपी की गिर, पर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना के व्दारा 5000/ रूपये की ईनाम घोषित की गयी थी , आरोपी की थाना कोतवाली मुरैना के अपराध क्रमांक 389/2019 मे गिर कर किया गया है ।
उल्लेखनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली मुरैना की अहम भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.