मां की साधना और प्रार्थना से मिलती है अदभुत शक्ति : गीता घासी साहू।
मन्होरा (साल्हे) में जस झांकी प्रतियोगिता में शामिल होकर की पूजा अर्चना, क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की ।
राजनांदगांव से संजू महाजन की रिपोर्ट
ग्राम मन्होरा(साल्हे) में आदर्श सरस्वती उत्सव समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय जस झाकी कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गीता घासी साहू जी .प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा जी. डोंगरगाँव मंडल अध्यक्ष श्री राम कुमार गुप्ता जी. भाजपा मंडल महा मंत्री श्री बोधन साहू जी. राजू गिरी गोस्वामी जी दिलेश्वर मानिकपुरी. देवा साहू और ग्राम प्रमुखगन देवी दास साहू. खोम राज साहू टहल सिंह साहू .महेश साहू .गंगा राम साहू ईश्वर साहू और गाँव के प्रमुख लोग शामिल हुए ..कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश शर्मा जी ने कहा कि ऐसे ही समय समय में गाँव मे कार्यक्रम होने से आपसी भाईचारा बना रहता है और ग्राम विकास की भी बात कही वही, इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मां की साधना और प्रार्थना से अदभुत शक्ति मिलती है और उन्हीं शक्तियों से अंदर की छिपी बुराइयों को खत्म करने एवं आसुरी शक्तियों के सर्वनाश की प्रेरणा मिलती है श्रीमती साहू ने आगे कहा कि गाँव विकास अथवा किसी की भी समस्या हो उसे अपने तक लाने और उसे सुलझाने की बात कही और आयोजक समिति को शुभकामनाएं भी दीl
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.