सांसद मोहन मंडावी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से अर्जुन्दा के पीड़ित परिवार को इलाज के लिए 50 हजार रुपए का सहयोग राशि प्रदान किया
गुण्डरदेही । विगत दिनों नगर पंचायत अर्जुन्दा में निवासरत लक्ष्मी नारायण गुप्ता के परिवार में घटित लगातार दो बड़ी घटनाओं ने ना सिर्फ परिवार को बल्कि नगरवासियों को भी उक्त घटित घटनाओं ने झंकझोर कर रख दिया पहले लक्ष्मीनारायण के सुपुत्र शशांक गुप्ता को ब्रेन में दिक्कत आने की वजह से शशांक को लगभग एक महीने तक वेंटीलेटर में रखकर इलाज कर ब्रेन का बड़ा आपरेशन किया गया जो की अब भी पूरी तरह स्वस्थ नही हो पाया है इलाज में लगातार राशि लगने की वजह से गुप्ता परिवार को हो रही परेशानी की जानकारी क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी को जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु व सांसद प्रतिनिधि विश्वास जीतू गुप्ता के माध्यम से हुई जिसके बाद सांसद ने स्वयं प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देने हेतु पहल की शशांक गुप्ता के इलाज के दौरान ही लक्ष्मीनारायण गुप्ता की पुत्र वधू विनीता गुप्ता का सड़क दुर्घटना के चलते 18 सितंबर को घायल हो गई जिसके बाद उसे भी रामकृष्ण केयर रायपुर में भर्ती कराया गया पर जिंदगी और मौत के संघर्ष में विनीता ने दम तोड़ दिया परिवार में लगातार संकट का पहाड़ टूटने से परेशान परिवार से शनिवार को सांसद मोहन मंडावी ने उनके गृह निवास पहुंचकर लक्ष्मीनारायण गुप्ता व उनके परिवार को ढाढस बंधाया और प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया अवसर पर सांसद मोहन मंडावी के साथ पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जैन सांसद प्रतिनिधि विश्वास जीतू गुप्ता पार्षदगण चंद्रहास देवांगन रोशन सिन्हा ओसाभ यादव मौजूद थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.