"प्रदेश के होनहार व मेधावी छात्रों ने की हैलीकॉप्टर की सैर "
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के अम्बागढ़ चौकी नगरपंचायत के संस्कार स्कूल मे दसवी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको के साथ मेरिट सूची मे प्रदेश में छठवाँ स्थान यामिनी
कुंजाम पिता श्री ईश्वर लाल कुंजाम बांधाबाजार निवासी (शिक्षक) प्राप्त कर जिला व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्हें आज हैलीकॉप्टर मे उड़ने का अवसर मिला।
जिसके लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुये खुशी जाहिर करते हुये बताया कि हैलीकॉप्टर की सैर करना हम सभी के लिये
खुशी व यादगार का दिन है। जिसका सारा श्रेय
उन्होने संस्था के गुरूजनो को दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18
मे इसी स्कूल से आशा लाटा ने बोर्ड परीक्षा में
सांतवा स्थान प्राप्त कर शाला, नगर, जिले का नाम रोशन किया.. ।
संसदीय सचिव छगशासन विधायक मोहला मानपुर माननीय इन्द्रशाह मंडावी जी , समाज सेवी व व्यापारी श्री संजय जैन, आदिवासी समाज से श्री अंगद सलामे, संस्था के प्राचार्य दुर्गा मानिकपुरी, स्कूल के पालक संघ के अध्यक्ष श्री हरदीप छाबड़ा व जनप्रतिनिधी व प्रत्रकार साथियों ऩे बधाई दी हैं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई..
चौकी शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार हायर सैकन्डरी संस्था चौकी व कार्यरत शिक्षक की
प्रशंसा की जा रही है।
(योगेन्द्र सिंगने मोहला की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.