दिनांक 02/10/2022
छुरिया( रानी दुर्गावती का फोटो):- संभागीय गोंड़ महासभा मोहला के अंतर्गत गोंड़ समाज ग्राम इकाई एवं आदिवासी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में नारी शौर्यता के प्रतीक गोंड़वाना वीरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी के 498 वीं जयंती के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनमोहक मांदर नृत्य की प्रस्तुति के साथ आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम बूचाटोला में महारानी दुर्गावती प्रतिमा का अनावरण छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी के करकमलों से किया जायेगा है।इस अवसर पर भव्य आम सभा का आयोजन भी किया जाना है।
गोंड़ समाज प्रमुख दिलीप कोरेटी, महाजन कोमरे, भागवत पुरामें, अंबिका सलामें एवं प्रकाश पुरामें ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं मोहला- मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी होंगे । अतिविशिष्ट अतिथि खुज्जी के विधायक छन्नी चन्दू साहू होंगे, अध्यक्षता संभागीय गोंड़ महासभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेताम करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति ललिता कंवर, संभागीय गोंड़ महासभा के सचिव कुमार सिंह कोरेटी, गोंड़ समाज के छुरिया-डोंगरगढ़़ ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कोरेटी दिलेर,गोंड़ समाज के ईस्तारी ब्लाक अध्यक्ष बाबूराव हिड़को, गोंड़ समाज के अंबागढ़ चौंकी ब्लाक अध्यक्ष दरोगा नेताम, गोंड़ समाज के खुज्जी ब्लाक अध्यक्ष रामबिलास घावड़े,जनपद सदस्य द्वय द्रोपती मंडावी एवं कन्हैया कोले, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं ग्राम पटेल नेहरूलाल साहू,सरपंच गण कल्पना मंडावी पंडरापानी, प्रभूराम कोमरे मासूल, रामकिसून अरकरा भकुर्रा, संजीव कुमार तुमरेकी, डोमेन कुमार पटेल कल्लूबंजारी, सेवक राम सहारे गेरूघाट, हेमसिंह निर्मलकर झाड़ीखैरी,रूपनाथ हारमें उपसरपंच बूचाटोला, गोंड़ समाज के छुरिया-डोंगरगढ़़ ब्लाक सचिव समन लाल उइके, गोंड़ समाज के सर्किल अध्यक्ष गण इंदल साय ध्रुवे बूचाटोला, रामाधार कोड़ापे जोब-मरकाकसा, जानतू राम आचले आंको-खोभा, गिरधारीलाल गोटे बागरेकसा होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में सुप्रसिद्ध जय लिंगो आदिवासी मांदर नृत्यदल आंको(खोभा) एवं जय सेवा रीलो मांदर नृत्य दल पंडरापानी(जोब) के लोक कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनमोहक मांदर प्रस्तुत करेंगे तथा समस्त अतिथियों एवं जनसमुदाय के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था रहेगी।
आयोजन समिति के सदस्य गण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये तैयारी में जुटे हुए हैं। बूचाटोला के सरपंच श्रीमती पवन बाई ध्रुवे एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने अंचल के लोगों से उपस्थिति की अपील की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.