Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 8, 2022

6 से 11 अक्टूबर तक पिकरीपार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के प्रथम चरण का हुआ आगाज 14 प्रकार के खेल है शामिल , बच्चो से लेकर नौजवान तक ले रहे है खेल मे हिस्सा महिलाए भी लगा रहे है जोर


6 से 11 अक्टूबर तक पिकरीपार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के प्रथम चरण का हुआ आगाज 14 प्रकार के खेल है शामिल , बच्चो से लेकर नौजवान तक ले रहे है खेल मे हिस्सा महिलाए भी लगा रहे है जोर

गुण्डरदेही । गुरूर ब्लाक के ग्राम पिकरीपार में ग्राम पंचायत के सरंक्षण व राजीव युवा मितान के सहयोग से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ 6 अक्टूबर को किया गया जो 11अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर चलेगा जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के व्यक्ति भाग ले रहे है सरपंच श्रीमति चंदा साहू ईश्वर लाल डॉ.गोपाल हिरेन्द्र साहू अभय राम साहू तुलेश पटेल सोमन शिक्षक लीलाराम गजेंद्र साहू चुम्मन साहू देशमुख सर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती साहू मनीष ठाकुर तिलवन्त साहू की उपस्थिति मे खेल का शुभारंभ हुआ


 सरपंच चंदा साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के जरिए प्रदेश की संस्कृति और खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है यह खेल ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेली जा रही है राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह सार्वा ने कहा कि इस ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारंम्पिक खेल शामिल है जैसे गिल्ली डंडा पिट्टूल लंगड़ी दौड़ बांटी (कंचा) बिल्लस फुगड़ी गेड़ीदौड़ भंवरा लंबी कूद कबड्डी,खो-खो सँखली रस्साकसी 100 मी.दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह प्रतियोगिता छ स्तरों में आयोजित होंगे जिसमे महिला व पुरुष के अलग अलग वर्ग होंगे उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हर गांव हर ब्लाक हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन हो रहा है इसके साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारियों के लिए ब्रोशर तैयार किया गया है पंचायत सचिव मनीष ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे बढ़ाना है ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया पहली बार यह प्रयास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से गांव-गांव के लोग उत्साहित हैं आज मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रत्येक छत्तीसगढ़िया खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे है ईश्वर लाल साहू ने सभी ग्रामवासी को आयोजन की बधाई देते हुए सभी ग्रामीणों को खेल में भाग लेंने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य चूड़ामणि सूरज झननु जमुना नितिन रवि नमिता इतेश नीलकंठ नरेश महेश्वरी भुनेश्वरी संध्या बिंदिया शेखर कृष्णकांत संगीता टीलेश्वर दानेश्वर अनीता सोनम लक्ष्मी जानकी प्रेम वासु दाऊलाल नितेन्द्र राहुल के आलावा ग्रामीण जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे 

सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad