खुज्जी विधानसभा के बननवागांव में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ. ग)
खुज्जी विधानसभा के जय बजरंग क्रीड़ा उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी बननवागांव (साल्हे) के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि - जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) अध्यक्षता - श्यामलाल साहु विशेष अतिथि - कुंभकरण भुआर्य, हेतराम साहु,द्वारका साहु, कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में भाटिया ने कहा ,
कबड्डी के खेल के अनेक फायदे कबड्डी के खेल से होता है व्यायाम ,और व्यायाम से होता है, तंदरुस्त शरीर का निर्माण और तंदरुस्त शरीर से स्वस्थ और सुखी होता है जीवन ।कबड्डी के खेल में जितनी शारीरिक बल की आवश्यकता होती है।उतनी ही मानसिक बल की आवायकता होती है और बुद्धि और बल से ही इस खेल में जीत हासिल की जाती है ।इस प्रतिस्पर्धा में समिलित सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामाधार गणपत,गिरधारी,लिरकत राम,दिगंबर नायक,ईश्वर सिंग,राहुल मंडावी,जय बंजरग क्रीड़ा उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी बननवागांव (साल्हे) उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.