माँ सरस्वती को हृदय में बसाकर,जीवन भर ज्ञान और शिक्षा ग्रहण करने वाला व्यक्ति बड़ा ही आनंदित और प्रसन्न रहता है :- रविन्द्र वैष्णव
रामधुनी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह पर जोब पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोब मे मां सरस्वती उत्सव समिति व ग्राम वासियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है.इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा ग्राम भैंसरा(डोगरगढ)वालो का रामधुनी का कार्यक्रम रखा गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा मंडल छुरिया के अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव सम्मलित हुए..
साथ ही रोधन उइके,मुकेश माण्डवी,जगन्नाथ माण्डवी,प्रताप माण्डवी,धनसाय मरकाम के साथ श्री वैष्णव जी मां सरस्वती जी की पुजा अर्चना कर ग्राम वासियों की खुशहाली की कामना की रविन्द्र वैष्णव जी का ग्राम वासियों नवयुवक टीम द्वारा जोरदार स्वागत किया गया..
श्री वैष्णव जी जी कहा माँ सरस्वती को हृदय में बसाकर,जीवन भर ज्ञान और शिक्षा ग्रहण करने वाला व्यक्ति बड़ा ही आनंदित और प्रसन्न रहता है.आप सभी रामधुनी कार्यक्रम का बहुत सुंदर आयोजन किये है.आप सभी भगवान श्री राम को जीवन का परम सत्य मान,जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो,प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ है ,इस अवसर पर समिति के सदस्य व ग्राम वासि उपस्थित थे...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.