सड़क चिरचारी : छुहिया तालाब में मिली एक युवक की तैरती हुए लाश मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई
टाटेकसा-डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतिम छोर सीतागोटा में तालाब के पानी में डुबने से मौत हो गई है, मिली जानकारी अनुसार मृतक घनश्याम कंवर पिता बल्दु राम कंवर उम्र 35 वर्ष ग्राम सीतागोटा ,थाना-बागनदी जो 6 अक्टुबर को दुर्गा विसर्जन करने सभी ग्रामवासियों के साथ गांव के छुहिया तालाब में गया था । लेकिन दुर्गा विसर्जन करने तालाब के पानी में नहीं उतरा था। तालाब के मेढ पर ही बैठा रहा ।
गांव वाले दुर्गा विसर्जन कर सभी अपने घर वापस आने लगा तभी उनका बड़ा भाई अपने छोटे भाई को घर जाने के लिए कहा तो आप लोग जाओ मैं थोड़ी देर में आता हु कह कर भेज दिया। लेकिन घर वापस नहीं आया आज 8अक्टूबर को सुबह जब कि गांव वालों को मालूम पडा़ कि छुहिया तालाब में पचरी के पास कोई आदमी का लाश है तब पुरा गांव में सनसनी फ़ैल गई। तब गांव वालों ने बागनदी थाना को सूचना दिया गया ।थाना स्टाप तत्काल पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छुरिया मरच्यूरी भेजा गया है और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.