छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल् राजीव युवा मितान क्लब मरवाही के द्वारा ग्राम स्तरीय खेल को बढ़ावा देते हुए मरवाही थाना प्रांगण मे आयोजित खेल के मुख्य अतिथि –जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम् पेंद्रो के उपस्थिति में हुआ संपन्न...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सौजन्य से आज 6 अक्टूबर से ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का शुरूआत हो गया है।
आज् ग्राम पंचायत मरवाही में थाना मरवाही में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल् में बच्चों से लेकर बड़ों में उत्साह देखा गया। ग्राम पंचायत स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में ग्रामीण प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ पारम्परिक खेल गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, संखली,लंगड़ी दौड़,कबड्डी, खो-खो,रस्साकस्सी,बांटी (कंचा),बिल्लस,फुगड़ी,गेंड़ी दौड़,भंवरा,100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मरवाही थाना प्रांगण में शुभारंभ हुआ।
जिला कॉन्ग्रेस प्रवक्ता विरेंद्र सिंह बघेल एवं ज़िला पंचायत सदस्य शुभम् पेंद्रो ने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल से। छत्तीसगढ़ प्रदेश की पुरानी खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रारंभ हुआ है। ज्ञात हो कि जीपीएम जिले में भी 6 अक्टूबर को मरवाही विधायक और जीपीएम कलेक्टर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की हैं।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विभिन्न स्तर पर आयोजित तथा इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक नगरीय निकायों और पंचायतों में गठित राजीव युवा मितान को दिया गया है
मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल सहायक खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल का आज के कार्यक्रम को सफल उत्साह विशेष योगदान रहा।
युवा जिला पंचायत सदस्य शुभम् पेंद्रो ने भी खिलाड़ियों का भरपुर सहयोग किये और उनका मार्गदर्शन भी किये ,खेलकूद कार्यक्रम को सफल करने में प्रदेश सचिव राजेश, सुमन,नवीन वकील महेंद्र शुक्ला,नवीन मिश्रा,अमितेश पात्रे,रमेश सिंह,इंद्रभान सिंह, कमलेश,जगत लोग का योगदान विशेष रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.