औंधी थाने में पदस्त आरक्षक ने खुद के रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या,डोमिकला कैंप में था ड्यूटी।घटना आज सुबह 7 बजे की की घटना घटना की जानकारी लगते हीS P अक्षय कुमार घटनास्थल के लिए रवाना बिग
औंधी थाने में पदस्त आरक्षक ने खुद के रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या,डोमिकला कैंप में था ड्यूटी।घटना आज सुबह 7 बजे की की घटना घटना की जानकारी लगते ही* *S P अक्षय कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हुए और एसपी अक्षय कुमार मौके पर मौजूद हैं*हुए और एसपी अक्षय कुमार मौके पर मौजूद हैं
मिली जानकारी के अनुसार बेदराम ने आज सुबह लगभग 07बजे खुद को खुद के सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आरक्षक बेदराम मुख्य रूप से बिलासपुर के कोटे का रहने वाला है। आरक्षक वर्ष 2020 थाने मे पदस्थ था। दो तीन माह पहले ही उसकी पोस्टिंग डोमिकला कैम्प मे हुई थी। पुलिस ने आरक्षक बेदराम के परिवार को सूचना दे दी है।औधी थाना प्रभारी देवेन्द्र दर्रो ने बताया कि, परिवार वालो से बातचीत के बाद ही खुदकुशी की वजहो का पता चल सकेगा।
सी एनआई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट..
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.