धारदार गुप्ती लहराते युवक गिरप्तार बेलगहना पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना ---आगामी त्योहारो के मद्देनजर असामाजिक तत्वों एवं बदमाश प्रवृत्ति के लोगो पर निगरानी एवं कार्यवाही करने के श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन पर दिनांक 16.10.2022 को केन्दा बस स्टेण्ड चौकी बेलगहना में धारदार गुप्ती लहराकर लोगो को भयभीत कर रहे आरोपी तुलाराम कुम्हार पिता स्व. शोभाराम कुम्हार उम्र 29 वर्ष साकिन नवापारा सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती हालमुकाम केन्दा बसस्टेण्ड चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को मुखबिर से मिली सूचना पर बेलगहना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक स्टील की नुकीली धारदार गुप्ती सहित पकड़कर 25 आर्म्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरप्तार आरोपी थाना सक्ती जिला सक्ती क्षेत्र में पूर्व में हत्या के प्रयास के मामले में भी चालान हुआ है। विगत कई वर्षों से केन्द्रा में रह रहा था, तथा लोगो को लगातार डराता धमकाता रहता था।उक्त कार्यवाही चौकी बेलगहना के प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत ईश्वर नेताम देवेन्द्र शर्मा का विशेष योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.