खुज्जी विधानसभा ग्राम थैलीटोला चिरचारीकला राम नाम से बनते है हर काम - जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)
खुज्जी विधानसभा जय मां सरस्वती उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी थैलीटोला के द्वारा रामधुनी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की)पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो (छ. ग) ,अध्यक्षता - मंदराजी चंद्रवंशी ,विशेष अतिथि केशव राम निषाद , हेतराम साहु, सुखानतीन बाई, थैलीटोला पहुंचे भाटिया ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की ग्राम थैलीटोला के समस्त नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की उन्होंने कहा की ज्ञानदयनी मां सरस्वती की अनुकंपा हम सभी पर बनी रहे।
रामधुनी के माध्यम से हमारे पीढ़ी को और हमारे धर्म संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त होता है। रामधुनी के माध्यम से हम सबको एक साथ धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है।
रामधनी होने से सुख समृद्धि का वास होता है। प्राणियों के विश्वास में बढ़ोतरी होती है । जन का कल्याण होता है। श्री राम नाम के नाम से बनते हैं हर काम। इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।
इससे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना बढ़ती है।और मैं यहां के युवा नौजवानों से निवेदन करता हूं कि सभी सदाचार के मार्ग पर चलकर अपना और अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करें। और गांव के लोगों को जागरूक करें। किसी भी प्रकार की योजना जिसके लिए वो पत्र हो उसे उस योजना का लाभ मिले । आप सभी को जय श्री राम। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन लाल कंवर,महाराजी कंवर,फुलसिंग यादव,नंदू राम , हुमन,रामकृत ,गंगाराम, भुनेश्वर,कुंजलाल,गिरीश,जागेश्वर,धर्मेंद्र,हरिराम,तरुण ,रामकुमार, तिलेश्वर,भानुप्रताप,राजेश्वर, रंजीत,जय मां सरस्वती उत्सव समिति थैलीटोला चिरचरीकला के सभी सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.