Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, October 7, 2022

लवन पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब और गांजा माफियाओं पर खुलकर मेहरबान

 ब्रेकिंग न्यूज़


लवन पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब और गांजा माफियाओं पर खुलकर मेहरबान



सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट


कसडोल:-एक बड़ी खबर लवन से जहां दशहरा मनाने के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा था ।वही दूसरी ओर दिनदहाड़े लवन पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित रेस्ट हाउस के बगल में असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम एक युवक की पकड़ कर धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की जा रही थी।


7 से 8 युवकों के द्वारा खुलेआम चौकी से महज कुछ ही दूर एक युवक को पकड़कर उस पर जानलेवा हमला कर वारदात को अंजाम दे रहे थे।


लवनसे सटे गांव कोलिहा में कुछ दिनों पूर्व हुए नाच कार्यक्रम में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद मैं आरोपी शिवा ने मृतक रामस्वरूप को अपने एक साथी के साथ धमकी देकर कहा की दशहरे के दिन तुम्हारा मर्डर कर देंगे। गांव वालों के बीच बचाव से उस दिन किसी तरह मामला शांत हुआ। दशहरे के दिन शाम 4: बजे मृतक रामस्वरूप लवन की ओर अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था। तभी लवन रेस्ट हाउस के पास आरोपी शिवा अपने 6 से 7 साथियों सहित मृतक को पकड़ कर घेरकर मारपीट शुरू कर दी आरोपी शिवा ने मृतक रामस्वरूप के -शर्ट को ऊपर उठाते हुए अपने बाकी साथियों के साथ मृतक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई घटना को छुपाने के लिए लाश को घसीट कर मेन रोड पर लाकर फेंक दिया गया। वहीं मृतक के मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की गई वही आज सुबह इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन और कोलिहा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस चौकी लवन पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई । जिस पर पुलिस चौकी लवन के प्रभारी द्वारा मृतक के परिजनों और गांव से आए सैकड़ों की भीड़ को कुछ ऐसा कह दिया जो परिजनों और ग्रामीणों को नागवार गुजरी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा इंसाफ की आस में लवन चौकी में आने के बाद चौकी के गेट पर ही धरने पर बैठ गए । जिसके बाद एसडीओपी सुभाष दास जिले के नए एडिशनल एसपी सहित कसडोल के थाना प्रभारी बल सहित पुलिस चौकी पहुंचकर स्थिति को संभाला । वही ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि लवन पुलिस की निष्क्रियता के चलते इतनी बड़ी घटना हो गई। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस के द्वारा समय-समय पर पेट्रोलिंग और गस्त की जाति तो शायद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते वही लवन पुलिस चौकी में आए मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों में लवन पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।।।। 


हम आपको बता दें की लवन क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जिसे देखकर यह लगता है की इनके मनसे पुलिस का खौफ निकल चुका है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad