राजनांदगांव : आज दिनांक 16/10/2022 रविवार को छत्तीसगढ़ प्रांतीय निषाद समाज का त्रैमासीक समीक्षा बैठक आहूत कि गई जिसमें माननीय कुंवर सिंह निषाद अध्यक्ष प्रदेश निषाद समाज छत्तीसगढ़ अपने उद्बबोधन में कर्मचारी प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ कर्मचारी प्रकोष्ठ संस्कृतिक एवं साहित्यकार प्रकोष्ठ का गठन करने एवं प्रदेश स्तरीय छात्रावास के लिए फूण्हर रायपुर में भूमि रजिस्ट्री के लिए सहयोग राशि देने वाले सामाजिक बंधु का आभार व्यक्त किया प्रदेश के संगठन में लगभग 28 जिला के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया समाज में सकारात्मक रुप से परिणाम देखने को मिल रहा है उदबोबोधन के माध्यम से समाज को संगठित होने के लिए आभार व्यक्त किया जिसमें सभापति के रुप में माननीय एम आर निषाद अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन नेहरू राम निषाद पूर्व अध्यक्ष कृपा राम निषाद सभापति नगर निगम बिरगांव हीरा राम निषाद डोंगरगांव श्याम पार कर बिजापुर हरिशंकर निषाद उपाध्यक्ष गायत्री कवच उपाध्यक्ष मनोहर लाल निषाद महासचिव अशोक निषाद कोषाध्यक्ष गिरधर निषाद सचिव जानकी निषाद सचिव तीरथ निषाद प्रचार सचिव अशोक निषाद संगठन सचिव अशोक निषाद संगठन सचिव नंद कुमार निषाद उप संगठन सचिव महादेव निषाद सोनी राम निषाद राजनांदगांव मनीराम का अर्थ पेंड्रा मरवाही राजेंद्र निषाद बालोद संतोष निषाद गुण्डरदेही घनश्याम पारकर दल्लीराजहरा कांशीराम निषाद दल्लीराजहरा गोपी निषाद दल्लीराजहरा दुरपत निषाद राजनांदगांव बाला राम निषाद रायपुर हरप्रसाद कैवर्थ बिलासपुर सहदेव निषाद बीजापुर अर्जुन निषाद देवहरा
चंदूलाल निषाद धमतरी खीर सागर निषाद महासमुंद दीनूराम निषाद पार्षद श्रीमती सुशीला निषाद राजनांदगांव संतोषी निषाद धमतरी पद्मनी निषाद राजनांदगांव रूपा निषाद चंद्रिका निषाद दीप लता निषाद धनेश्वरी निषाद दल्लीराजहरा कल्याणी निषाद सरस्वती निषाद एवं समस्त प्रदेश निषाद छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे एवं श्री कृपाराम निषाद अछोली द्वारा 1 लाख श्री हीरा निषाद डोंगरगांव 61हजार श्री श्याम फारकू बीजापुर 50हजार श्री दीनूराम निषाद अछोली 21हजार श्री सोनी राम निषाद राजनांदगांव 11111 रुपये श्री सहदेव निषाद बीजापुर 11हजार सहयोग करने का घोषणा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.