डोंगरगांव : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर गाइडलाइन छात्र छात्राओं का रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 280 बच्चों का रक्त परीक्षण किया एवं 36 यूनिट रक्तदान किया गया । कैरियर गाइडलाइन में
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर जी द्वारा छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियो को यातायात , साइबर क्राइम , शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शित किया गया । साथ ही साथ कार्यक्रम में डोंगरगॉव पार्षद श्री डिकेश साहू जी , श्री राजीव यादव जी , सरपंच कुमारी बाई , रूपुदास साहू , चुम्मन श्रीवास , डेनिश साहू , चित्ररेखा साहू स्कूल स्टाफ के साथ छात्र छात्राएं एवं समस्त ग्रामवासी व युवारक्तविर समूह डोंगरगॉव के सदस्यगण उपस्थित रहे ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.