पिथौरा_ईपास के द्वारा राशन वितरण होने से हो रही है सर्वर डाउन राशन वितरकों को हो रही परेशानी
पूरे महासमुंद जिले में राशन वितरण में हो रही है परेशानी पिछले 2 दिनों से सरवर डाउन होने के कारण 1 दिन में 30 से 35 कार्ड धारियों को राशन दिया जा रहा है पिछले 2 दिनों से सरवर डाउन के कारण राशन वितरण में कमी आई है आजकल राशन वितरण में दो बार फिंगरप्रिंट जिसके कारण से डाटा का ओवर लोडिंग हो रहा है
हो सकता है इसका कारण भी सरवर को प्रभावित करता होगा शहर और गांव में राशन लेने के लिए लंबी कतारें और भीड़ देखने को मिल रही है राशन वितरण करने वालों से लोगों के साथ विवाद भी हो रहा है सर्वर डाउन होने का प्रमुख कारण ईपास राशन वितरण भी हो सकता है ऐसे ही अगर समस्या बनी रही तो राशन वितरण करना मुश्किल हो जाएगा सरवर की समस्या जब तक हलहो तब तक ऑफलाइन राशन दिया जा सकता है क्योंकि राशन वितरण का दिन 1 सप्ताह में 3 दिन है जो कम है और इस पद्धति से अगर चलता रहा तो बढ़ेगा और बड़े शहर में समस्या बढ़ जाएगी इस समस्या को जल्द से जल्द हल करना चाहिए
सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथोरा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.