जनप्रतिनिधियों समेत आम नागरिक हुए बड़ी संख्या में शामिल
मोहम्मद अज़हर हन्फी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार- भाटापारा, 26 अक्टूबर 202:-राज्य शासन के निर्देश पर आज कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिलें के गौठानों में गोवर्धन पूजा, खिचड़ी खिलाकर एवं श्रमदान कर गौठान दिवस मनाया गया। इस मौके पर आज सुबह से ही जनप्रतिनिधियों समेत आम नागरिक बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिले में जनपद स्तरीय कार्यक्रमों के साथ ही गांव के गौठानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विकासखंड पलारी के बम्हनी, कोदवा,ओडान,कोसमन्दी, कोसमन्दा,खरतोरा, वटगन, घोटिया,कुसमी,अमेरा,गदहीडीह, सिमगा में शिकारी केसली,अड़बन्धा, ओरेठी,बनसाकरा, भाटापारा में सुरही,कसडोल में पटपुरा, देवरिकला सहित जिलें के सभी मॉडल गौठानो में बड़ी सँख्या में पूजा कर गौठान उत्सव मनाया गया। जिसमे गौठान समिति, महिला स्व सहायता समूह,युवा मितान क्लब,गाँव के आम नागरिक शामिल हुए साथउक्त मौके पर गौठानों में ग्राम के सरंपच,सचिव,पंच गण,चरवाहा भी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.