नागवंशी गोंड समाज जिला मोहला मानपूर अं चौकी का प्रथम कार्यकारणी बैठक समाजिक भवन मैदान मोहला में महुआ छांव के नीचे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री गौतरिहा राम गोटा जी संरक्षक श्री पूरण उसारे जी श्री ओंकार सलाम जी श्री धनऊ कड़ीयाम जी उपाध्यक्ष श्री सुग्रीव सलाम लतखोर नुरेशिया जी श्री उमेंद कुंजाम कोषाध्यक्ष श्री प्रताप उसारे सह सचिव श्री भुवन धुर्वा की उपस्थिति में संपन्न हुआ शुरूवात ईष्ट देव व लाल श्यामशाह जी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। समाज के हक अधिकार के विषय व रचनात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की गयी जिला अध्यक्ष श्री गौतरिहा गोटा ने समाज की एकजुटता पर बल देते समाज को तोड़ने की साजिश करने वालों से हमेशा सावधान रहेने की बात रखी।बैठक को संरक्षक श्री पूरण उसेंडी जी कोषा श्री प्रताप उसारे जी सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक मोहला अध्यक्ष श्री संजीत ठाकुर ने भी संबोधित किया इस अवसर पर नागवंशी गोंड समाज ब्लॉक अं चौकी के अध्यक्ष श्री दरोगा नेताम सचिव रमेश आचला उपाध्यक्ष श्री ललित सलाम रेवनू कोरेटी डूमेश्वर तारम लखन कलामे श्री नारद किरंगा राजेंद्र नेताम राजेंद्र जुरेशिया युवराज कुंजाम श्री छबी सलाम श्री द्रोणा मंडावी श्री गोपाल नेताम श्री पंचम परतेती श्रीराम नुरेशिया श्री रमेश कोर्राम श्री मेहर गावड़े श्री केजू बोगा श्री पूरण कुमेटी रामप्रसाद बोगा जनसिंह बोगा दुलार नेताम चमरसिंह दर्रो कीर्तन टेकाम शिव पदमे लंगूर मंडावी नेंगूर तारम प्रधान सलाम रजऊ कोमरे इंदल तारम रामसाय गोटा नोहर कोवाची भजनाथ कुंजाम कन्हैय्या मंडावी शेरसिंह धुर्वा धर्मेद सोरी ढालसिंह कलामे हेमदास मंडावी बिरेंद तुलावी इत्यादी बड़ी संख्या में सगा समाज उपस्थित हुये। सफल
संचालन रमेश हिड़ामे ने किया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुमन मंडावी ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.