Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 1, 2022

मुख्यमंत्री ने पंडरिया में की भेंट-मुलाकात, दी सौगातें



*विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात*


*राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री की पहल पर जताया आभार*


*मुख्यमंत्री ने इंदौरी के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने की घोषणा की, पंडरिया विधायक ने सीएम के प्रति आभार जताया*



कवर्धा, 30 सितम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के लिए आज कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदौरी फिर ग्राम कुकदूर में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की। वहीं देर शाम पंडरिया में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से भेंट-मुलाकात कर उनसे संवाद किया। इस दौरान जिले के राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री की कस्टम मिलिंग को लेकर की गई पहल और दी गई रियायत पर आभार जताया। दूसरी ओर व्यापारिक संघ ने पंडरिया को नगर पालिका बनाने पर मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे सामाजिक संगठनों की मांगों पर स्वीकृति देते हुए अनेक सौगातें दीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इंदौरी के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने की घोषणा की। पंडरिया विधायक ने इसके लिए सीएम के प्रति आभार जताया।




गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीते 4 मई से अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर आमजनों से सीधे संवाद कर रहे हैं। साथ ही सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से भी मिलकर उनकी समस्याएं और आवश्यकताओं से रूबरू हो रहे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज उन्होंने पंडरिया विधानसभा के दौरा किया। पंडरिया में सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से भेंट-मुलाकात के दौरान राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से मिलकर कहा कि, आपकी सूझ-बूझ और राइस मिलर्स के हित में लिए गए निर्णय से राइस मिल पुनः अपने पैरों पर खड़ी हुई है। इस दौरान व्यापारी संघ ने बताया गया कि, शक्कर बेल्ट से किसानों को लाभ हुआ है। व्यापारी संघ ने व्यापार कॉम्प्लेक्स की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया। 



यहां भेंट-मुलाकात के दौरान महिला पार्षद समूह ने रोड के जीर्णाेद्धार के लिए मांग की, जिसके पर मुख्यमंत्री ने तत्काल इसकी स्वीकृति दी। मांगों पर मुख्यमंत्री ने पंडरिया में ब्राह्मण समाज भवन निर्माण के लिए 15 लाख देने की घोषणा की। वहीं जैन समाज को उनके मांग के अनुरूप निर्धारित मापदंड के तहत राशि जमा होने के उपरान्त 4 हजार वर्ग फीट जमीन देने की घोषणा की। मुस्लिम समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख देने की घोषणा की गई। सिक्ख समाज की मांग पर मुख्यमंत्री की ओर से पंडरिया में गार्डन निर्माण की स्वीकृत दी गई। मुख्यमंत्री ने कृष्ण कुंज क्षेत्र को बढ़ाकर गार्डन बनाने का कलेक्टर को सुझाव दिया। चंद्राकर युवा कल्याण समिति के मांग पर कुर्मी समाज के भवन के लिए 20 लाख देने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने देवांगन समाज के भवन निर्माण के लिए 15 लाख की घोषणा की। पंडरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से अहिरवार समाज, कुंभकार समाज, देशहा यादव समाज के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की। इस दौरान ग्राम बिनौरी के बीएससी उत्तीर्ण दिव्यांग युवक मानिक लाल चेलक के आग्रह पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए दो लाख रुपये देने की स्वीकृति दी।

















CNI NEWS  कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad