*हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला मौके पर ही हुई दोनों की मौत*
कोरबा पर्यटन स्थल सतरेगा की मुख्य मार्ग पर हुए जबरदस्त हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार हाईवा वाहन की ठोकर से दोनों की मौत हुई है। दोनों मृतक तुलसी नगर के निवासी है,जो दो अलग अलग फायनेंस कंपनी में काम करते थे। घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया जिसे पकड़ने पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
लेमरु थानांतर्गत सतरेंगा मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों का दर्दनाक मौत हो गया। दोनों दुपहिया वाहन में सवार होकर सतरेंगा की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना जबरदस्त था,कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों के नाम राहुल निर्मलकर और अभिषेक यादव है।,जो तुलसी नगर के निवासी हैं और सर्वंगला ट्रेक्टर्स और एलएंड टी फाईनेंस कंपनी में कार्यरत थे। राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद दोनों की लाश को उठाया गया। लेमरु थाने की पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है। हादसे को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया जिसे पकड़े पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.