संचार संकर्म और स्थाई समिति का बैठक आज दिनांक 19/10/2022 दिन बुधवार को जनपद पंचायत सभागार डौंडीलोहारा में सभापति केजुराम सोनबोईर के अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ उपस्थित रहे राजाराम तारम जी श्री मति खिलेश्वरी मंडावी, श्रीमती जानकी साहु श्री मति पुष्पा मंडावी, राजेश साहु जी , और आर ई एस एस डी वो श्रीमान डी एल ध्रुव जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभा पति सोनबोईर जी को अवगत कराते हुए सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी को बारी बारी से विभागीय जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग से लुनकरण ठाकुर जी बी ई ओ से जानकारी ली जिसमे प्राथमिक विद्यालय देवरी और खरथुली भवन विहिन शाला, प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय बडा़जुंगेरा अति जर्जर है और प्राथमिक विद्यालय खपराभांट में कार्य बंद है और जल संसाधन विभाग से रबि फसल के लिए सभी बांधो से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया खरखरा जलाशय मटियामोती जलाशय से धान के लिए पानी दिए जाने , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संबलपुर से कन्याडबरी तक सड़क निर्माण, खपरी से रतनभांट , गणेश खपरी मटियामोती नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, फूलसुंदरी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, टटेंगा में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, मरकामटोला से चिपरा गाड़ा घांट नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण व रोड़ , ढो़ंगापारा संम्पर्क मार्ग से साल्हेटोला 3 किलोमीटर रोड़ निर्माण, पिडियाल से मुड़पार मार्ग व पूल निर्माण, नांहंदा से खपराभांट तक सड़क निर्माण, खरखरा जलाशय बाई तट नहर का मरम्मत एवं जिर्णोद्धार, मटियामोती मुख्य नहर एवं खरखरा नहर मरम्मत एवं जिर्णोद्धार हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में आंगनबाड़ी केंद्र साल्हेटोला अपुर्ण , मुक्ती धाम गैंजी अपुर्ण है संबंधित सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना का भी अधिकारी से जानकारी ली गई जिसमें 2018-2019 और 2019-2020 की भुगतान के संबंध में तो दुसरा और तीसरी किस्त सभी हितग्राही का खाता में पैसा जमा हो गया है । सभी सम्मानित जनपद सदस्य ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.