रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा /राजू मंडावी।
सड़क चिरचारी/ छुरिया।
सड़क चिरचारी में दर्दनाक सड़क हादसा,एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत,
छुरिया - नेशनल हाईवे से लगे ग्राम पंचायत सड़क चिरचारी में नेशनल हाईवे पर आज करीबन 12.30 के आस पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया मिली जानकारी अनुसार एच एफ डीलक्स गाड़ी में ग्राम दीवानटोला के तीन व्यक्ति जिसमें एक महिला,एक छोटी बच्ची और एक पुरुष सवार होकर सड़क चिरचारी स्वास्थ्य का इलाज कराने चिरचारी आये थे
और इलाज करा कर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी नेशनल हाईवे को क्रास करते समय कार से खौफनाक तरीके से भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्ति उछलकर दूर जा गिरे तीनों को गहरी चोट लगी है। जिसे अस्पताल रिफर किया गया अंत में तीनों की मौत हो गई । तीनों एक ही परिवार से थे बाईक सवार में एक का नाम शिवनंदन मरकाम पिता संतू राम मरकाम उम्र 35 वर्ष, चम्पा बाई उम्र 60 वर्ष, तृप्ति मरकाम उम्र 5 वर्ष बताया जा रहा है वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार है । दोनों गाडियों के बीच टक्कर भयानक हुई है। जिससे कार व मोटरसाइकिल दोनों क्षतिग्रस्त हो चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना आपातकालीन सेवा डायल 112 व पुलिस थाना बागनदी को दिया है। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर विवेचना में लिया है। अचानक हुए इस घटना से मृतक ग्राम दीवानटोला में मातम छा गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.