◆ जिलाध्यक्ष श्री घम्मन साहू का भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत
◆ कार्यकर्ताओ में दिखा ऊर्जा , नव अध्यक्ष का भव्य स्वागत
अत्यंत हर्ष का विषय रहा कि नव जिला अध्यक्ष माननीय श्री घम्मन साहू जी का आगमन भाजपा कार्यालय में हुआ , जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रान्त सिंह उपस्थित रहें ,
जिसमे मंडल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल जी के नेतृत्व में मंडल भारतीय जनता पार्टी खैरागढ़ शहर द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष घम्मन साहू जी का स्वागत कार्यक्रम किया गया , जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह जी ने आगामी कार्य योजना को लेकर के समस्त कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया एवं आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में समस्त कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में चुनाव में विजय की बात कहें ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री घम्मन साहू जी ने अपने संबोधन में समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने पूर्व के कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि बूथ से लेकर शक्ति केंद्र स्तर पर उसके बाद मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी से लेकर के जिला पंचायत के निर्वाचन तक आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग मिला आगे भी आप सभी एक जिला अध्यक्ष के रूप में अपने-अपने बूथ , शक्ति केंद्र एवं मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के लिए अपनी सेवा एवं सुझाव प्रदान करें ,,
उक्त कार्यक्रम में खैरागढ़ शहर मंडल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल , विकेश गुप्ता , भानु वर्मा , चेतन वर्मा , सूर्यदमान सिंह ,रामाधार रजक , चंद्रशेखर यादव , रामकुमार वर्मा , आलोक श्रीवास , कमलेश कोठले , विनय देवांगन , नंद चंद्राकर , रूपेंद्र रजक , मंजीत सिंह , ललित चोपड़ा ,आयश सिंह , जैनेन्द्र जंघेल , महेश गिरी , नरेंद्र श्रीवास , गोर लाल , ज्ञान चंद , महिला मोर्चा से उमा सिन्हा , रेखा देवदास , योगिता देवांगन , प्रमिला रजक एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें
- शशांक ताम्रकार
भारतीय जनता पार्टी ,
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.