राजनांदगांव
गुड मॉर्निंग 'डोंगरगढ़
शहर वासियों की इम्यूनिटी सिस्टम और मजबूत करने की अनूठी पहल
डोंगरगढ़ - लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के साथ ही उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए आयोजन संपूर्ण जिले में कलेक्टर से डोमन सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है
मुख्य नगरपालिका अधिकारी डोंगरगढ़ प्रमोद शुक्लाएवं उनकी टीम द्वारा आज शनिवार को अनूठी पहल की गयी।
'गुड मॉर्निंग डोंगरगढ़ बैनर से सबेरे 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक दो घंटे का कार्यक्रम के डोंगरगढ़ स्टेडियम में रखा। 'गुड मॉर्निंग डोंगरगढ़' का यह दो घंटे का कार्यक्रम लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए यथा सम्भव हर शनिवार को होगा। आज हुए इस कार्यक्रम में अधिकारियों सहित बच्चें, युवाओं ने विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने म्यूजिक पर जुंबा, योगा किया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां हुई।
यह आयोजन खेल विभाग जिला प्रशासन नगरपालिका डोंगरगढ़ के सहयोग से हो रहा है।
आज के गुड मॉर्निंग डोंगरगढ़ 6ः00 से 8ः00 बजे (दो घंटे) तक इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने बच्चों सहित बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग भी आए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी डोंगरगढ़ प्रमोद जी एवं उनकी टीम विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया और योगा भी किया।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.