सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी/लखनादौन में हुए तथा कथित विक्की कहार की हत्या का रहस्य- रहस्य ही बनकर रह गया
शहर के प्रतिष्ठित लोगों का कहना है कि यह केश आइने की तरह साफ़ है लेकिन केश को जिस तरह से उलझाया गया है समझ से परे है
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारी भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि विक्की का हत्यारा संतोष धुर्वे हो सकता है
लखनादौन में गली गली चौराहे चौराहे पर सिर्फ और सिर्फ विक्की कहार और संतोष धुर्वे की ही चर्चाएं होती रहती है
हमारे लखनादौन के बरिष्ठ डॉ जैन ने स्पष्ट कहा है कि ये मामला हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट और पैसों के लेन-देन का है इशलिए ये मामला उलझा नहीं है बल्कि उलझाया गया है
डॉ जैन ने कहा कि सरकारी अस्पताल कोई रात में घूमने की या रोमांस करने की जगह नहीं है फिर ऐसे व्यक्ति रात को कौन सी योजना बना रहे थे जांच का विषय है
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इस केश में एस आई टी या अन्य किसी टीम द्वारा जांच की मांग एवं उन लोगों की ब्रेन मैपिंग पोलियोग्राफ टेस्ट की मांग क्यों की है
शहर की जनता और जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुहिम की सराहना करते हुए इस आंदोलन में शामिल होकर न्याय के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष रामगुलाम उइके, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सिंह उइके, जिला प्रवक्ता राविन शाह ने भी समूचे क्षेत्र वासियों से इस न्याय और अन्याय की लड़ाई में शामिल होकर भरपूर सहयोग की अपेक्षा जताई है
हालांकि जन चर्चा में आ रहा है कि इस केस को लेकर ब्लाक बाई ब्लाक और गांव गांव में बैठकें चल रही है आज लखनादौन के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा कहा गया है कि ये आंदोलन इतना विशाल और ऐतिहासिक होना चाहिए ताकि प्रसाशन को लगना चाहिए कि किसी के साथ अन्याय करना कितना कष्ट दायक होता है
इस लडाई में हम न्याय के लिए सदैव आपके साथ हमेशा तैयार हैं
*जय जवान जय किसान*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.