कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया के चौकी दशरंगपुर में नवनिर्मित बैरक का आज दिनांक-26.10.2022 को लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा उपस्थित होकर उक्त बैरक का विधि विधान से पूजा अर्चना कर रिबन काटकर लोकार्पण किया गया।
पुलिस कप्तान के द्वारा जानकारी दिया गया कि पूर्व में जवानों के रहने हेतु बैरक की उचित व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण चौकी में तैनात अधिकारी जवान या तो किराये के मकान में या कवर्धा से आना-जाना करते थे, जिसमें आये दिन वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी, जिसका विशेष ध्यान रखते हुए चौकी दशरंगपुर में नवीन बैरक का निर्माण कराया गया है। जिससे निश्चित ही चौकी में तैनात अधिकारी जवानों को काफी सुविधा मिलेगी कहा गया। जिसके पश्चात उक्त परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, चौकी दशरंगपुर प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री संजय मरावी एवं अधिक संख्या में चौकी दशरंगपुर क्षेत्र के सम्माननीय नागरिक गण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.