Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 22, 2022

अंतिम मुकाबला टाई होने से न्यूजीलैंड के साथ श्रृंखला में भारत 1-0 से विजयी

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


नेपियर (न्यूजीलैंड) - भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज टी-20 इंटरनेशनल का तीसरा व अंतिम मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला गया। इस बारिश बाधित मुकाबले में आखिरकार मैच टाई हो गया और भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

                  इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में फिन ऐलन (03) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने मार्क चैपमैन (12) को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। यहां से डेवोन कॉनवे (59) और ग्‍लेन फिलिप्‍स (54) ने तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों ही बल्‍लेबाजों ने इस दौरान अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। मोहम्‍मद सिराज ने 16वें ओवर में फिलिप्‍स को भुवनेश्‍वर कुमार के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिलिप्‍स ने 49 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से 54 रन बनाये। फिर से भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुये अगले 30 रन में न्‍यूजीलैंड को ऑलआउट कर दिया। डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 59 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने चार-चार विकेट लिये , जबकि हर्षल पटेल के खाते में एक सफलता हासिल हुई। वहीं अपने जीत के लिये 161 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही। एडम मिल्ने ने दूसरे ओवर में इशान किशन (10) को डीप स्‍क्‍वायर लेग में मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद टिम साउथी ने भारत को दो तगड़े झटके देते हुये तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: ऋषभ पंत (11) और श्रेयस अय्यर के शिकार किये। पंत ने शॉर्ट गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेला और थर्डमैन पर ईश सोढ़ी ने उनका शानदार कैच लपका। वहीं अगली गेंद पर जेम्‍स नीशम ने स्लिप में अय्यर का शानदार कैच लपका , अय्यर खाता नहीं खोल सके। तीन विकेट गिरने के बाद 21 रन पर भारत को सूर्यकुमार यादव (13) और कप्‍तान हार्दिक पांड्या (30*) ने सम्हालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की। ईश सोढ़ी ने सातवें ओवर में सूर्यकुमार यादव को डीप मिडविकेट पर ग्‍लेन फिलिप्‍स के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया। इस बीच हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा (9*) को भी भाग्‍य का साथ मिला , इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 15 रन की साझेदारी की थी कि तभी बारिश के कारण मुकाबला रुक गया और आगे का खेल नहीं हुआ। न्‍यूजीलैंड की तरफ से कप्‍तान टिम साउथी ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिये। वहीं मिचेल सैंटनर और एडम मिलने के खाते में एक-एक विकेट आया। उल्लेखनीय है कि नेपियर में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुये पूरी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 09 ओवर में 04 विकेट खोकर 75 रन बनाये। तभी बारिश आ गई और आगे का मैच नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से भारत को मैच जीतने के लिये 09 ओवर में 75 से ज्‍यादा का स्‍कोर करने की दरकार थी , लेकिन उसने 04 विकेट खोकर 75 रन बनाये। इस वजह से यह मुकाबला टाई घोषित किया गया। बताते चलें भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं माउंट मॉनगनुई में हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने 65 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी। सीरीज का पहला मुकाबला इसी शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जायेगा।


भारतीय प्‍लेइंग इलेवन - इशान किशन , ऋषभ पंत , सूर्यकुमार यादव , श्रेयस अय्यर , हार्दिक पांड्या (कप्‍तान) , दीपक हुड्डा , भुवनेश्‍वर कुमार , हर्षल पटेल , अर्शदीप सिंह , मोहम्‍मद सिराज और युजवेंद्र चहल।


न्‍यूजीलैंड प्‍लेइंग इलेवन - फिन एलेन , डेवोन कॉनवे , मार्क चैपमैन , ग्‍लेन फिलिप्‍स , डैरिल मिचेल , जेम्‍स नीशम , मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने , ईश सोढ़ी , टिम साउथी (कप्‍तान) और लोकी फर्ग्‍यूसन।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad