प्रेस क्लब रतनपुर के पदाधिकारियों का चुनाव 27 नवंबर(रविवार) को होगा,अध्यक्ष सहित सभी पदों के दावेदार जुटे प्रचार में।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.... प्रेस क्लब रतनपुर के चुगनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है । रतनपुर प्रेस क्लब का प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव 27 नवंबर 2022 रविवार को संपन्न होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए दावेदारों के नाम आमंत्रित किए गए हैं। दावेदारी करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर शाम 5:00 बजे तक तय की गई है । वहीं 25 नवंबर शाम 5:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदाताओं की अंतिम सूची के प्रकाशन के पश्चात 27 नवंबर रविवार सुबह 11:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी। मतदान के पश्चात मतगणना कर इसी दिन विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। फिलहाल मतदान स्थल और पीठासीन अधिकारी के नाम तय नहीं किये गए है ,जिस की जानकारी आगामी दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही गई है रतनपुर के पत्रकारों के इस संगठन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर पत्रकारों में गहरी रूचि और उत्साह है। नई कार्यकारिणी के लिए कई नए पत्रकार दावेदारी कर रहे हैं तो वही पुराने चेहरे दोबारा चुनाव में उतरने की तैयारी में है। देखना दिलचस्प होगा कि प्रेस क्लब की जिम्मेदारी इस बार किन के हाथों में जाती है। पत्रकार हित और संगठित रूप से पत्रकारिता के लिए गठित रतनपुर प्रेस क्लब के चुनाव पर पत्रकारों के अलावा प्रशासन और राजनीति से संबंधित लोगों की भी निगाहें टिकी हुई है। आपको बता दें कि प्रेस क्लब रतनपुर में वर्तमान में 22 सदस्य हैं, जो मतदान कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव,सह सचिव,कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव करेंगे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.