कलेक्टर ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
मौके पर डामर के तापमान एवं मात्रा की जाॅच कराकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद -कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के नयापारा बालोद से ओरमा-सुंदरा-जगन्नाथपुर तक 10.40 किलोमीटर लम्बी निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से सड़क निर्माण में प्रयुक्त किए जा रहे डामर के तापमान एवं उसकी मात्रा की जाॅच कराकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समयावधि में सड़क निर्माण के कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए। मौके पर उपस्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता सुनील नामदेव ने बताया कि इस मार्ग में वर्षा के पूर्व 03.10किलो मीटर डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है इसके साथ ही पुनः डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया है, डामरीकरण हेतु शेष रह गए 07.30 किलोमीटर में तेजी से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नवम्बर माह के अंत तक डामरीकरण के कार्य को पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने हेतु पर्याप्त मानव संसधान के अलावा मशीन आदि लगाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस निर्माणाधीन सड़क में डामरीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर ओरमा, सुंदरा, जगन्नाथपुर के आसपास के ग्रामों के अलावा मेड़की, बघमरा, भोथली, खरथुली ,सुंदरा के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुॅचने में बहुत ही आसानी होगी। इसके साथ ही मार्ग निर्माण हो जाने से वर्षो से ग्रामीणों की लंबित मांग भी पूरी हो जाएगी
।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.