डोंगरगांव विधानसभा शास.पूर्व माध्य प्राथमिक शाला ग्राम पिनकापार श्री जेठू कंवर शिक्षक विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विदाई सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पिंनकापार स्कूल परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में गांव के माताएं एवं बुजुर्ग एवं बच्चे एवं स्कूल के विद्यार्थी गण मौजूद रहे एवं बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया सर का परिचय श्री जेठू राम कंवर प्रधान पाठक पिंनकापार पिता श्री ज्ञान सिंह कंवर माता देवती बाई कंवर जो
सरका प्रथम नियुक्ति तिथि 15.01.1984 शाला का नाम जोनापुर टेकरी संकुल केंद्र रिनैारा कला तहसील जिला मुरैना मध्य प्रदेश में सन्08.081994 तक रहा उनके बाद कैच्चुवल झसफर से12.08.1998 मैं प्राथमिक शाला अडा़म संकुल केंद्र कोकपुर विकासखंड डोगरगांव में 2022 तक रहा उसके बाद प्रधान पाठक में प्रमोशन होकर माह सितंबर सन 2002 से शासकीय प्राथमिक शाला मेढ़ा संकुल केंद्र में रहा अप्रैल सन 2013 से शासकीय प्राथमिक शाला भरूवा टोला मैं रहा
दिनांक 04.08.2015 से.31.10.2022 वर्तमान में अभी सेवा निवृत्र तक शासकीय प्राथमिक शाला से निवृत्र हो रहा है इस विदाई कार्यक्रम का आयोजन सफल हुआ इसमें गांव के सरपंच एवं उपसरपंच एवं स्कूल के सभी स्टाफगण मौजूद रहे
श्री घनश्याम सिंह ठाकुर पूर्व माध्यमिक शाला पिंनकापार संकुल समन्यक श्री भूपेंन्द्र कुमार पटेल सहायक शिक्षक श्री क्षत्रसाल जंघेल श्रीमती चित्र सोनवानी शिक्षक श्री उदेयराम देवांगन एवं गांव के सरपंच श्रीमती भारती बब्बन पटेल उपसरपंच श्री हरिशचंद बंजारे ग्राम मुखिया श्री शिव प्रसाद चंद्रवंशी श्री नम्मू लाल साहू पंच श्रीमती झमिनबाई भूतपूर्व सरपंच शैलेंद्र चंद्रवंशी एवं गांव के नागरिक उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.