Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, November 30, 2022

बेंगलुरु के धरती पर गूंजा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

 


बेंगलुरु के धरती पर गूंजा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया


नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार बैंगलोर(कर्नाटक) में आयोजित 14वॉ आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव से 30 आदिवासी युवा साथियों को राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक धनंजय साहू(डोंगरगांव) के प्रतिनिधित्व में भेजा गया था। प्रथम दिवस में सभी युवा साथियों का महामहिम राज्यपाल के द्वारा स्वागत किया गया जिसमें बेंगलुरु के राज्य निदेशक एम एन नटराज, डिस्टिक यूथ ऑफिसर एवं पूरे स्टाफ उपस्थित रहे। पूरे 7 दिन अलग-अलग जगहों का भ्रमण किया गया जिसमें 4 राज्य उड़ीसा बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड के आदिवासी कुल 200 युवा आनंद लिए हैं 7 दिन में बेंगलुरु के सभी ख्याति प्राप्त स्थान का भ्रमण कर बहुत कुछ जानकारी प्राप्त किए इस कार्यक्रम में ऐसे आदिवासी युवा भाग लिए थे जो घनघोर वनांचल क्षेत्र नक्सल पीड़ित जो अपने गांव से जिला तक नहीं पहुंचे थे जो आज बैंगलोर में 7 दिन विदा कर आए यह कार्यक्रम सभी राज्यों की संस्कृति का आदान-प्रदान करना मुख्य उद्देश्य रहा जिसमें अलग-अलग राज्यों की बोली भाषा रहन-सहन एवं संस्कृति को जानने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ 7 दिनों के भीतर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम कांति रवा इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम विधानसभा विधान परिषद इस्कॉन टेंपल मेट्रो ट्रेन एवं अन्य जगह का भ्रमण किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तृतीय स्थान प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में कृष्णा मंडावी एवं सांत्वना पुरस्कार सतीश उइके को प्रदान किया गया।इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय एवं चतुर्थ स्थान छत्तीसगढ़ के टीम को प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार झारखंड उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवा युवती या एक साथ मिलकर कार्यक्रम में अपना प्रस्तुति दिए जिसमें सभी को अलग-अलग राज्यों की लोकगीत एवं नृत्य को जानने का अवसर प्राप्त हुआ छत्तीसगढ़ की आदिवासी नृत्य एवं वेशभूषा सभी दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध किया और जगह जगह वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में 7 दिनों का एक अलग से रूपरेखा तैयार किया गया था जिसमें रोज योगा भोजन एवं अलग-अलग जगहों का भ्रमण जैसे पूरे कार्यक्रम का शामिल किया गया था ।जिसके माध्यम से कार्यक्रम का संचालन बहुत ही बढ़िया ढंग से हुआ।इस कार्यक्रम में बेंगलुरु के पद्मश्री से सम्मानित पद्मश्री के वाई वेंकटेश्वर का भी आगमन हुआ सभी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सभी युवाओं को खेल में रुचि लेने के लिए ऊर्जा प्रदान किया साथ ही साथ विधानसभा के कर्मचारी ज्ञानचंद शेखरजी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया की विधानसभा प्रश्न कौन करता है किस खुशी में कौन बैठता है और उनकी अध्यक्षता कौन करते हैं एवं सभा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हम सभी युवा साथियों को प्रदान किया गया कार्यक्रम के दौरान जिला युवा अधिकारी हर्षद सर जी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से आदिवासी युवा को रोजगार मार्गदर्शन एवं शिक्षा के दौरान दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति के योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया केजीएफ मूवी के संगीतकार के साथ डफली बजाते हुए सभी युवा साथी खूब इंजॉय किए साथ ही अलग-अलग दीवाने अलग-अलग अतिथि का आगमन होता जो अपना अनुभव शेयर कर हम सभी को आगे बढ़ाने में प्रेरणा प्रदान करते हैं कार्यक्रम के अंतिम दिवस में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद की आदित्य में सभी आदिवासी युवा को संबोधित किया साथ ही छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व कर रहे धनंजय साहू पूरे 7 दिनों की रूपरेखा एवं पूरी जानकारी राजभाषा हिंदी में प्रस्तुत कर सदन में उपस्थित दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया गर्व की बात यह है की पूरे 7 दिन बेंगलुरु की धरती पर एक ही नारा गुजा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

ओम उपाध्याय ज्योति वर्मा नम्रता कुंजाम सहयोगी के तौर पर भेजा गया था जो लगातार सात दिनों तक पूरी दृढ़ता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव द्वारा गठित कोया युवा मंडल कुम्हारी एवं मानपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम  के आदिवासी युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए जो बेंगलुरु के दर्शक दीर्घा को बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया है इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता के रूप में बेंगलुरु के राज्य निदेशक एम एन नटराज जिला युवा अधिकारी हर्षल सर श्री मयूर सर एवं रजनी मैडम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो लगातार 7 दिनों तक पूरे तन मन धन से कार्यक्रम में अपना योगदान प्रदान किया। नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव के जिला युवा अधिकारी श्री देवेश सिंह जी के मार्गदर्शन में मानपुर के 30 आदिवासी युवा साथियों को भेजा गया था जिसमें मानपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिलीप कुमार भंडारी सुनील मरापी सुमनलाल नम्रता कुंजाम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


प्रेषक 

धनंजय साहू

ग्राम करमतरा(डोंगरगांव)

मो – 8959630985

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad