सेवा निर्वित पर दी गई बिदाई
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
शाखा प्रबंधक नोडल ओम प्रकाश यादव को 37साल के सेवा कार्यकाल के बाद आज 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त होने पर जिला नोडल शाखा कार्यालय में बिदाई दी गई।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी सुश्री कुसुम ठाकुर ने कहा कि शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश यादव का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा और वे हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहे हैं एवं उनके व्यक्तित्व एवं कार्यकुशलता की सराहना की औऱ कहा उन्होंने बैंक की जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।उपस्थित शाखा प्रबंधको ने कहा सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं।
आयोजित समारोह में जिला नोडल अधिकारी सुश्री कुसुम ठाकुर , शाखा प्रबंधक बालोद सुमेन्द्र सिंह भंडारी,शाखा प्रबंधक अर्जुन्दा आर के आलेंद्र, शाखा प्रबंधक गुरुर डी एस बरमार,शाखा प्रबंधक लाटाबोड़ हेमिन वानखेड़े,शाखा प्रबंधक करही भदर सी आर रावटे,शाखा प्रबंधक दुधली टी आर निर्मलकर,शाखा प्रबंधक लोहारा जी आर सिवाना सहित रविकांत जगदल्ले, हेमलाल गजेंद्र, पर्वेक्षक मधुसूदन देशमुख, सहायक लेखपाल ईश्वर सिंह बोर्झा,सहायक नोडल अधिकारी डी आर इशदा,लेखा पाल दीपक वर्मा, जुगुल निषाद, तुषान देशमुख,भेष कुमार यादव फड़ प्रभारी पाररास, भीष्म चंद्राकर सहायक समिति प्रबंधक तरौद, नोडल शाखा के कर्मचारी ओम प्रकाश सिन्हा, लीमेश देशमुख, मोहन, शेखर साहू ,मिथलेश आदि उपस्थित रहे।
––---–---


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.