कांग्रेसियो ने गुण्डरदेही मे जलाया भाजपा नेता नितिन नबीन का पुतला।
गुण्डरदेही । धमतरी चौक गुण्डरदेही में शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में भाजपा नेता नितिन नबीन का पुतला जलाया ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा अनावरण पश्चात प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन द्वारा दी गई बयानबाजी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे रोष व्याप्त है कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उक्त बयानबाजी से भाजपा का छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियावाद विरोधी चेहरा उजागर हुआ है और भाजपा का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है पुतला दहन में पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू डॉ नारायण साहू संजय साहू रवि राय सलीम खान सुनील चन्द्राकर बलराम अंगारे रूपचंद जैन रिजवान तिगाला अभिषेक यादव लिखन निषाद लक्ष्मीनारायण सोनकर सोहन सोनी,निजानंद चन्द्राकर अनुभव शर्मा उस्मान रजा रवि तिवारी आदित्य भूषण साहू आसिफ गहलोत गोलू महाराज धर्मेद्र साहू किशन पांड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे
CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.