दिनांक 18:11: 2022
पुलिस कप्तान खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा की गई अपराध समीक्षा बैठक
शीघ्र पेंडिंग अपराध निकाल करने दिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश
तत्पश्चात पुलिस अधिक्षक द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त कर भारतीय नेवी में सिलेक्ट हुए युवक को किया प्रोत्साहित
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा भा पु से द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लाल चंद मोहले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई श्री प्रशांत खांडे की उपस्थिति में जिले के समस्त थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर थानों के समस्त अपराधों, शिकायतों, मर्ग, गुम इंसान के त्वरित निकाल हेतु, क्रमशः थाना वार प्रत्येक केस पर गंभीरता से, चर्चा एवं समीक्षा किया गया, तथा अधीनस्थ अधिकारियों को विधिवत निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिए गये गए,
जिसमें विशेष तौर पर अवैध शराब, जुआ सट्टा, एवं किसी भी प्रकार का अन्य मादक पदार्थों का, विक्रय एवं अवैध धान परिवहन पर कड़ाई से कार्यवाही करने हिदायत दी गई,
साथ ही साथ जिले एवं राज्य स्तर पर चलाए जा रहे मुहिम हमारी बेटी हमर मान, चलीत थाना, सामुदायिक पुलिसिंग,तथा नगर एवं ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराधों पर निगरानी एवं नियंत्रण हेतु निर्देश दिया गये,
क्राइम मीटिंग के पश्चात
माननीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार श्री जितेन्द्र डहेरिया द्वारा संचालित यूथ क्लब मुड़ी पार के पुलिस भर्ती, वायु सेना भर्ती, नेवी भर्ती, पैरा मिलिट्री भर्ती इत्यादि हेतु निशुल्क चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों मैं से अखिलेश साहू का भारतीय नेवी में चयन होने पर क्लब के सभी बालक एवं बालिकायें स्व सफुर्त माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने पुष्पगुच्छ शाल एवं श्रीफल
लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे
जिनका पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया एवं चयनित अभ्यर्थी को मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.