दिनेश राय को भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन।
सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
आज दिनांक 15/11/ 22 को भारतीय किसान संघ शिवनी ने शिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन को ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान संघ के ग्राम सभा से विधानसभा चलो अभियान के तहत मध्यप्रदेश में लगभग सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया है ।जिसमें मांग रखी गई है की मध्य प्रदेश सरकार सात दिवसीय सत्र बुलाकर विधानसभा में सिर्फ कृषि पर चर्चा करें ।इस आशय के साथ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के हित पर कृषि कानूनों में सुधार करें इसी तारतम्य के तहत 10 नवंबर को विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाना था ,परंतु शिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन अपने अन्य कार्यों में व्यस्त होने के चलते ज्ञापन लेने उपस्थित नहीं हो पा रहे थे ।इसलिए किसान संघ ने आज दिनांक को उनके सिवनी गृह आवास पर स्वयं उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपने की जिम्मेदारी निभाई ।जिस पर विधायक महोदय अनुपस्थित रहे उनके पी ए को ज्ञापन सौंपने की मांग पर पी ए द्वारा कहा गया कि वह एक कर्मचारी है ,अतः गेट के बाहर आकर ज्ञापन नहीं लेंगे जिस पर किसान काफी नाराज हुए तथा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह बघेल द्वारा कहां गया कि जब जिला कलेक्टर एवं एसडीएम ,तहसीलदार अपने कार्यालय के बाहर आकर ज्ञापन स्वीकार कर सकते हैं ऐसे में पी ए का यह दुर्व्यवहार किसानों को काफी नागवार गुजरा ।बहरहाल भारतीय किसान संघ ने पि ए को ज्ञापन देते हुए रिसीविंग प्राप्त कर ली है एवं आगामी 22 नवंबर को ग्राम सभा से विधानसभा चलने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।
ज्ञापन देने के दौरान सिवनी तहसील अध्यक्ष तेज लाल सनोडिया, संतोष सनोड़िया दशरथ सिह बघेल, जिला मंत्री श्यामलाल बिसेन जिला मीडिया प्रभारी महेश चौरसिया व सिवनी तहसील के अनेक किसान उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.